क्रांति दिवस पर किसान भरेंगे हक की हुंकार, गिरिडीह के खेत-खलिहान से उठेगी आवाज

Advertisements

क्रांति दिवस पर किसान भरेंगे हक की हुंकार, गिरिडीह के खेत-खलिहान से उठेगी आवाज
बगोदर में किसान महासभा की बैठक में राज्य सम्मेलन की तैयारी समिति का गठन
डीजे न्यूज, बगोदर (गिरिडीह) : अखिल भारतीय किसान महासभा की बगोदर इकाई की बैठक गुरुवार को सरिया रोड स्थित शहीद महेंद्र सिंह स्मृति भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नेशनल काउंसिल सदस्य पुरन महतो ने की। बैठक में किसानों से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर बगोदर प्रखंड स्तर पर एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार से वन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत जमीन का पट्टा देने और हाल में अति वृष्टि के कारण मकई, मड़ुआ, दलहन सहित अन्य फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई जाएगी।
राज्य सम्मेलन की तैयारी समिति गठित
बैठक में आगामी राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक तैयारी समिति भी गठित की गई। इस समिति में
मुस्ताक अंसारी को अध्यक्ष,
सुरेंद्र सिंह को सचिव,
भुनेश्वर महतो को सह-सचिव,
और लालजीत मरांडी को उपाध्यक्ष बनाया गया।
यह समिति राज्य सम्मेलन की तैयारी को सुचारु रूप से संचालित करेगी।
बैठक में रखे गए अन्य मुद्दे
बैठक में किसानों से जुड़ी कई समस्याओं पर भी विचार किया गया, जिसमें फसल बीमा, बिजली व्यवस्था, उर्वरक की कालाबाज़ारी और सहकारी समितियों की निष्क्रियता जैसे मुद्दे शामिल थे। वक्ताओं ने कहा कि किसान अपने हक की लड़ाई सड़कों पर उतर कर लड़ेंगे और सरकार को जवाबदेह बनाया जाएगा।
बैठक में मौजूद रहे कई वरिष्ठ नेता और किसान प्रतिनिधि
इस अवसर पर खूबलाल महतो, लालजीत मरांडी, भुनेश्वर महतो, फारुख अंसारी, मो. गुलाम, जलील अंसारी, सुरेंद्र सिंह, रजाक अंसारी, रणजीत कुमार मिर्धा, अनवर अंसारी, रामरतन शर्मा, नीलकंठ महतो, मो. इस्माइल, टेकलाल रजक समेत बड़ी संख्या में किसान और संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top