केंद्रीय खेल मंत्री से मिले सांसद ढुलू, बोले धनबाद में बहुउद्देशीय अत्याधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम की हो स्थापना, सौंपा प्रस्ताव

Advertisements

केंद्रीय खेल मंत्री से मिले सांसद ढुलू, बोले धनबाद में बहुउद्देशीय अत्याधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम की हो स्थापना, सौंपा प्रस्ताव

डीजे न्यूज, धनबाद:

धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने गुरुवार को भारत सरकार के केंद्रीय खेल एवं युवा कार्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से मुलाकात की। सांसद ने धनबाद संसदीय क्षेत्र में एक अत्याधुनिक बहुउद्देशीय खेल परिसर (स्पोर्ट्स हब) की स्थापना करने का आग्रह करते हुए केंद्रीय मंत्री को औपचारिक पत्र सौंपा।

सांसद ढुलू महतो ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि धनबाद और उसके आसपास के क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां के कई युवाओं ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी क्षमता का परिचय दिया है, लेकिन पर्याप्त खेल अधोसंरचना के अभाव में अनेक योग्य खिलाड़ी समुचित अवसरों से वंचित रह जाते हैं।

सांसद ने कहा कि धनबाद को “कोल कैपिटल ऑफ इंडिया” के रूप में पहचान प्राप्त है और इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, संसाधन व कनेक्टिविटी इसे एक आदर्श खेल केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए उपयुक्त बनाती है। उन्होंने मांग की कि ऐसा स्पोर्ट्स हब स्थापित किया जाए जो केवल क्षेत्रीय खिलाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड राज्य के लिए एक खेल प्रशिक्षण और आयोजन केंद्र के रूप में कार्य करे।

स्टेडियम की सुविधाएं

प्रस्तावित स्टेडियम में बहुउद्देशीय ओपन ग्राउंड (क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी आदि के लिए), 400 मीटर का एथलेटिक्स ट्रैक, इंडोर स्पोर्ट्स हॉल (बैडमिंटन, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस आदि के लिए), आधुनिक जिम्नेजियम, कोचिंग एवं ट्रेनिंग सेंटर, खिलाड़ियों के लिए छात्रावास एवं दर्शकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था जैसी सुविधाएं शामिल होगा।

सांसद की उम्मीद 

सांसद ढुलू महतो ने उम्मीद जताया कि केंद्रीय मंत्री इस जनहितकारी प्रस्ताव पर गंभीरतापूर्वक विचार करेंगे और धनबाद जैसे उदीयमान क्षेत्र को खेल के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करने हेतु सकारात्मक निर्णय लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की पहल से न केवल स्थानीय युवाओं को अवसर मिलेगा, बल्कि झारखंड राज्य की खेल पहचान को भी राष्ट्रीय मंच पर मजबूती मिलेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top