गिरिडीह कॉलेज में स्नातक सेम -1 में  नामांकित विद्यार्थियों की इंडक्शन मीटिंग

Advertisements

गिरिडीह कॉलेज में स्नातक सेम -1 में  नामांकित विद्यार्थियों की इंडक्शन मीटिंग

डीजे न्यूज, गिरिडीह:

गिरिडीह कॉलेज में गुरुवार को स्नातक मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विषयों में नामांकित विद्यार्थियों की इंडक्शन मीटिंग हुई। प्रोफेसर इंचार्ज प्रो ओंकार चौधरी ने छात्र छात्रों का नए सत्र में प्रवेश की बधाई देते हुए उनसे पठन पाठन संबंधी जरूरी बातें साझा की। अर्थशास्त्र के सहायक प्रोफेसर नयन कुमार सोरेन ने प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रम के बारे में बताया। साथ ही, कॉलेज संबंधी अन्य कई बातें भी बताई ताकि नवागंतुकों को आगे कोई असुविधा न हो।

उर्दू के सहायक प्रोफेसर डॉ. गुलाम समदानी ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विनोबा भावे विश्व विद्यालय, हजारीबाग के स्नातक स्तरीय विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रमों  की जानकारी दी। उन्होंने वाह्य परीक्षा के साथ साथ आंतरिक परीक्षा के महत्व और पैटर्न को भी समझाया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं की अच्छी खासी संख्या थी। मेजर और माइनर विषयों के साथ साथ विषय चयन संबंधी और भी जरूरी बातें हुईं।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top