Advertisements




अशर्फी नर्सिंग कॉलेज व डीएवी सिंदरी की छात्राओं ने बांधी सीआरपीएफ जवानों को राखी, कमांडेंट सुनील बोले राष्ट्रीय एकता-सदभावना-मानवता एवं राष्ट्र के प्रति प्रेम को दर्शाता है रक्षाबंधन

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
अशर्फी नर्सिंग कॉलेज धनबाद एवं डीएवी स्कूल सिंदरी की छात्राएं गुरुवार को सीआरपीएफ 154 वाहिनी मुख्यालय प्रधानखंटा पहुंची।
छात्राओं ने वाहिनी के पदाधिकारी एवं जवानों के कलाई में राखियां बांधी।
कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी ने रक्षाबंधन पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन राष्ट्रीय एकता, सदभावना, मानवता एवं राष्ट्र के प्रति प्रेम को दर्शाता है।

वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद, डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार झा, भास्कर ओझा, मदन मोहन उपाध्याय समेत पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे।
