Advertisements

बलियापुर में फिर ढहा कच्चा मकान
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
सपटा गांव की पूर्णिमा मंडल का मिट्टी का कच्चा मकान गुरुवार को बारिश के कारण ढह गया। घर ढह जाने से परिवार की मुश्किलें बढ़ गई है। मालूम हो कि लगातार हो रही बारिश के कारण पिछले दो सप्ताह में अब तक इलाके के दर्जनाधिक कच्चे मकान एवं घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे लोगों के समक्ष आशियाने की समस्या उत्पन्न हो गई है।