मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए धनबाद में 61 बेरोजगारों ने दिए आवेदन
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए धनबाद में 61 बेरोजगारों ने दिए आवेदन
दस्तावेज सही होने पर स्वीकृति दें : उपायुक्त
डीजे न्यूज, धनबाद : मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत गुरुवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई।
इस दौरान उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु रानी से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत पूर्व में लाभुकों को दिए गए लाभ एवं वर्तमान में लाभ लेने हेतु प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सभी दस्तावेज सही होने पर आवेदकों की स्वीकृति देने का निर्देश दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी ने उपायुक्त सहित समिति के अन्य सदस्यों को जानकारी दी कि वर्तमान में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत कुल 61 आवेदन प्राप्त है। इस पर उपायुक्त ने अन्य सदस्यों से चर्चा की।
ज्ञातव्य है कि राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने हेतु अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित निगमों द्वारा सुगम एवं सस्ते दर पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजनों युवाओं को स्वरोजगार ऋण उपलब्ध कराई जाती है। प्रायः ऐसा देखा गया है कि स्वरोजगार हेतु युवाओं को बैंक से ऋण लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उक्त आलोक में विभाग द्वारा संचालित निगम को स्वरोजगार हेतु ऋण अनुदान का लाभ देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आरंभ करते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को ऋण अनुदान की सुविधा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी इंदु रानी, अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा सहित जिला उद्योग केंद्र, आइटीडीए से आए अधिकारी मौजूद थे।