ढुलू महतो ने इस्पात मंत्री से की मुलाकात, बोकारो व झारखंड के विकास पर सौंपा ज्ञापन गरगा डैम-सिटी पार्क के पुनरुद्धार से लेकर स्टील प्लांट विस्तार और श्रमिकों के अधिकार तक… सांसद ने रखीं कई मांगें

Advertisements

ढुलू महतो ने इस्पात मंत्री से की मुलाकात, बोकारो व झारखंड के विकास पर सौंपा ज्ञापन

गरगा डैम-सिटी पार्क के पुनरुद्धार से लेकर स्टील प्लांट विस्तार और श्रमिकों के अधिकार तक… सांसद ने रखीं कई मांगें

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद के सांसद एवं ऊर्जा संबंधी स्थायी समिति के सदस्य ढुलू महतो ने मंगलवार को भारत सरकार के केन्द्रीय इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बोकारो और झारखंड से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की और ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की।

बैठक में उठाए गए मुख्य मुद्दे

गरगा डैम और सिटी पार्क का पुनरुद्धार

सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुविधाओं के विकास की मांग

क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा और रोजगार सृजन पर जोर

बोकारो स्टील प्लांट का उत्पादन क्षमता विस्तार

मौजूदा 5 मिलियन टन क्षमता को 50 मिलियन टन तक बढ़ाने की अपील

नए रोजगार अवसर और औद्योगिक विकास में तेजी

ठेका श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा

ESIC बीमा में न्यूनतम वेतन सीमा की बाध्यता हटाने की मांग

ग्रुप स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की सिफारिश

ठेका श्रमिकों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करना

बोकारो जनरल अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार

विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति और आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता

सुपर स्पेशियलिटी विंग की स्थापना

बार-बार निजी अस्पतालों में रेफर करने की प्रवृत्ति पर चिंता

स्वतंत्र ऑडिट की सिफारिश

अप्रेंटिस युवाओं को रोजगार का अवसर

2016 बैच के अप्रेंटिस युवाओं के लिए आयु सीमा में छूट

कोविड-19 के कारण देरी से प्रशिक्षण पूर्ण करने वालों के लिए विशेष नियुक्ति प्रावधान

संयंत्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने वाले युवाओं को प्राथमिकता

सांसद का बयान

“धनबाद और बोकारो सिर्फ औद्योगिक केंद्र नहीं, बल्कि झारखंड और देश के विकास की धुरी हैं। यहां के संसाधनों और श्रमिकों को न्यायपूर्ण सुविधाएं मिलें, तो यह क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत का आदर्श बन सकता है। मैं लगातार झारखंड के विकास के लिए प्रयासरत हूं।”

ढुलू महतो, सांसद धनबाद।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top