सांसद ढुलू महतो ने कोयला मंत्री से की वार्ता, कोयला उत्पादन बढ़ाने पर मंथन

Advertisements

सांसद ढुलू महतो ने कोयला मंत्री से की वार्ता, कोयला उत्पादन बढ़ाने पर मंथन

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने मंगलवार को दिल्ली स्थित कोयला एवं खान मंत्रालय में भारत सरकार के केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने विकास, संगठनात्मक सशक्तिकरण और जनसेवा से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक के दौरान विशेष रूप से भविष्य में कोयले की मांग को स्वदेशी स्रोतों से पूरा करने और आने वाले वर्षों में घरेलू कोयला उत्पादन में सालाना 6-7 प्रतिशत वृद्धि की संभावनाओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। सांसद महतो ने कोयला उद्योग की मजबूती, उत्पादन क्षमता में वृद्धि और रोजगार के नए अवसर सृजन के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि झारखंड, विशेष रूप से धनबाद, देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में अग्रणी भूमिका निभाता है। अतः यहां की खनन गतिविधियों को आधुनिक तकनीक, सुरक्षा मानकों और पर्यावरणीय संतुलन के साथ आगे बढ़ाना आवश्यक है। बैठक के बाद सांसद महतो ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के साथ हुई यह चर्चा कोयला उत्पादन और खनन क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण रही। मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए सभी सुझावों पर विचार करने का भरोसा दिलाया है। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने कोयला क्षेत्र के श्रमिकों के हित, खान सुरक्षा, और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए दीर्घकालिक रणनीति तैयार करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top