गावां गैस टैंकर हादसा : चार बच्चों की मां ने भी तोड़ा दम, घर में छाया मातम

Advertisements

गावां गैस टैंकर हादसा : चार बच्चों की मां ने भी तोड़ा दम, घर में छाया मातम

हादसे में अब तक दो की मौत

धान रोपने निकली थीं महिलाएं, मौत ने बीच रास्ते में रोक लिया

डीजे न्यूज, गावां (गिरिडीह) : गावां थाना क्षेत्र में रविवार को हुए दर्दनाक गैस टैंकर हादसे में घायल एक और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे पूनम देवी (पत्नी — मजदूर परिवार) ने अंतिम सांस ली। वह रांची के रिम्स में इलाजरत थीं और परिजन उन्हें घर ले आए थे, बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो गई।

रविवार को मल्हेत निवासी चार महिलाएं धान रोपने खेत जा रही थीं, तभी तेज रफ्तार गैस टैंकर ने उन्हें कुचल दिया था। हादसे में बसमतिया देवी (60) की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पूनम देवी और सुगिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।तीनों का रिम्स में इलाज चल रहा था। मृतका पूनम देवी के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। मां के निधन से मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पति मजदूरी कर परिवार का पालन करता है, जिससे पूरे घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह पुलिस दल के साथ मृतका के घर पहुंचे और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top