स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को मिला मध्याहन भोजन व चिकित्सा सुविधाओं का प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद :
उच्च विद्यालय के स्नातक प्रशिक्षित नवनियुक्त शिक्षकों का एसएसएलएनटी उच्च विद्यालय के सभागार में
प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण के चौथे दिन शुक्रवार को मध्याह्न भोजन, विद्यालयों में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं तथा विद्यालय परिसर में स्वच्छता संबंधी विषय वस्तु पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक के रूप में राज्य साधन सेवी सह स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने प्रथम सत्र में मध्याह्न भोजन प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1995 से इसकी शुरुआत मिड डे मील के रूप में की गई थी। वर्तमान में इसका नाम पीएम पोषण शक्ति योजना है। उन्होंने मध्याह्न भोजन के विभिन्न पहलुओं को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया । टू वे कम्युनिकेशन के तहत उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से विभिन्न सवाल भी पूछे। पुनः अगले सत्र में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से विद्यालय को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। आईएफए गोली, एलबेंडाजोल की गोली, विभिन्न टीकाकरण, डिवर्मिंग , नेत्र जांच, सैनिटरी नैपकिन आदि सुविधाओं का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम की भी जानकारी दी ।
अन्य राज्य साधन सेवी राजकुमार वर्मा ने भी मोटिवेशनल स्पीच देते हुए नवनियुक्त शिक्षकों को बच्चों के हित में कुछ बेहतर करने के टिप्स दिए।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोवाडीह के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरेंद्र गुप्ता ने प्रशिक्षण का बखूबी संचालन किया और प्रशिक्षण में अनुशासन की भूमिका के महत्व को बतलाया ।
प्रशिक्षण को अन्य प्रशिक्षक सुजीत कुमार ने भी विद्यालय स्वच्छता के संदर्भ में संबोधित किया।
प्रशिक्षण की विशेषता रही कि प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी ड्रेस कोड में उपस्थित थे ।
प्रशिक्षण 3 जून तक जारी रहेगा ।