
लोकसभा अध्यक्ष के साथ धनबाद सांसद पहुंचे सर गंगाराम अस्पताल, नई दिल्ली में दी अंतिम विदाई
डीजे न्यूज, धनबाद:
धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन ‘दिशोम गुरु’ को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
झारखंड के राजनीतिक इतिहास के स्तंभ थे दिशोम गुरु : ढुलू महतो
सांसद ढुलू ने गहन संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि गुरुजी का जाना केवल एक राजनेता की नहीं, बल्कि एक युग की समाप्ति है। उन्होंने जिस साहस, समर्पण और संघर्ष के साथ आदिवासी समाज की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाया, वह प्रेरणास्रोत है। वे झारखंड के राजनीतिक इतिहास के स्तंभ रहे हैं और उनके योगदान को शब्दों में समेटना असंभव है।
व्यक्तिगत रूप से मैं उन्हें एक प्रेरणादायी जननायक के रूप में मानता रहा हूं। वे सादगी, संघर्ष और सेवा की प्रतिमूर्ति थे। प्रभु से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित अन्य वरिष्ठ सांसदों और नेताओं ने भी इस अवसर पर गुरुजी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी और उनके अद्वितीय योगदान को याद किया।