Advertisements

सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न गांव के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी, तालाब आदि जलाशयो से जल लेकर विभिन्न शिवालयो में जलाभिषेक किया।दामोदर नदी किनारे अवस्थित शिवपुर स्थित ऐतिहासिक बटेश्वर शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। काफी संख्या में श्रद्धालु नजदीकी दामोदर नदी में स्नान कर जल लेकर बटेश्वर मंदिर पहुंचे और भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक किया। इस दौरान धनबाद भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, आशीष मुखर्जी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु बटेश्वर मंदिर पहुंचे थे।