
गुरुजी के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक, 4 और 5 अगस्त को सरकारी कार्यालय बंद
डीजे न्यूज, रांची : झारखंड आंदोलन के जनक, आदिवासी समाज के मसीहा और राज्य के तीन बार के मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन अब हमारे बीच नहीं रहे। सोमवार की सुबह उन्होंने नई दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे झारखंड में शोक की लहर है। उनके सम्मान में राज्य सरकार ने 4 से 6 अगस्त तक तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। सरकार के संयुक्त सचिव अखलेश कुमार सिन्हा द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, शोक अवधि में राज्य के सभी भवनों पर, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, ध्वज आधा झुका रहेगा और इस दौरान कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा।
राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। आदेश की प्रतिलिपि राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव, सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, उपायुक्त, पुलिस महानिदेशक और वरीय पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है, ताकि आदेश का पालन सुनिश्चित हो सके।