
बगोदर पुलिस ने किया अवैध पाॅम ऑयल धंधे का खुलासा, पाॅम ऑयल जब्त, धंधेबाज फरार
डीजे न्यूज, बगोदर, (गिरिडीह):-)
बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा मोडं के पास एक बंद होटल के समीप टैंकलोरी पाॅम ऑयल की कटिंग होने की सूचना जेएलकेएम के नेताओं ने पुलिस की दी। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से कुछ मात्रा टैंकलोरी से कटिंग अवैध पाॅम ऑयल को जब्त किया। पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेवाज वहां से भाग निकले। बंद होटल के एक कमरा में दर्जनों टिन पाॅम ऑयल पड़ा हुआ है। पुलिस ने कमरा में ताला मार दिया और वहां पुलिस जवान को तैनात कर दिया है। मालूम हो कि इस होटल में काफी समय से पाॅम ऑयल कटिंग करने का धंधा चल रहा था। कटिंग पाॅम ऑयल के केमिकल्स से सरसों का तेल बनाया जाता है। इसे सरसों तेल का मार्का लगे टिनों में पैक कर लाइन होटलों व किराना दुकानों में खपाया जाता है।
थाना प्रभारी ने बताया इस कारोबार में इरशाद अंसारी नामक व्यक्ति की संलिप्तता सामने आयी है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
मौके पर जेएलकेएम नेता धर्मपाल महतो, उमेश कुमार, अजय कुमार, अमजद खान, रवि कुमार, छेदी यादव मौजूद थे।