चाइबासा के जोनुवा में फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, माताल ग्रुप रंगा साई टीम बनी विजेता

Advertisements

चाइबासा के जोनुवा में फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न, माताल ग्रुप रंगा साई टीम बनी विजेता

पश्चिमी सिंहभूम जिले में फुटबॉल प्रतिभाओं की कमी नहीं : गागराई 

डीजे न्यूज, बंदगांव, चाइबासा : ओटार पंचायत के जोनुवा फुटबॉल मैदान में मागे पर्व के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आज समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में माताल ग्रुप रंगा साई टीम ने रोमांचक प्रदर्शन करते हुए होनहागा स्टार को 3-2 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मैच में माताल ग्रुप रंगा साई टीम ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और निर्धारित समय में 3 गोल दागे, जबकि होनहागा स्टार की टीम केवल 2 गोल कर सकी और उपविजेता बनी। रोशन एफसी ने तीसरा स्थान, हाईबुरु एंड हाईबुरु टीम ने चौथा स्थान और खैरुडीह एफसी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह में विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि प्रमुख पीटर घनश्याम तियु विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिथुन गागराई ने कहा कि, “पश्चिमी सिंहभूम जिले में फुटबॉल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां के खिलाड़ी देश-विदेश में खेलकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। झारखंड सरकार ऐसी प्रतिभाओं को पहचानकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए काम कर रही है।”

इस अवसर पर प्रमुख पीटर घनश्याम तियु ने कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आज के समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी विशेष महत्व है। युवाओं को खेल के माध्यम से अपना भविष्य संवारने का अवसर मिल रहा है, इसलिए खिलाड़ियों को खेल और फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए।”

 

इस मौके पर सुनील लागुरी, गाब्रिएल बोदरा, संग्राम गागराई, साधुचरण बोदरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन से क्षेत्र में खेल के प्रति उत्साह देखने को मिला।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top