
आईआईटी (आईएसएम) के हेल्थ सेंटर के लिए डिजिटल एप्लिकेशन का शुभारंभ
डीजे न्यूज, धनबाद:
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने अपने स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हेल्थ सेंटर के लिए डिजिटल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया। उदघाटन प्रो. प्रेम व्रत, अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद और प्रो. सुकुमार मिश्रा, निदेशक, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने संयुक्त रूप से किया।
अपने संबोधन में प्रो. प्रेम व्रत ने कहा, “हेल्थ सेंटर की यह डिजिटल पहल मरीजों को बेहतर और तेज़ सेवा देने में मदद करेगी। यह एक स्मार्ट और भविष्य के लिए तैयार कैंपस की दिशा में अहम कदम है।”
यह डिजिटल एप्लिकेशन स्वास्थ्य केंद्र की पुरानी चुनौतियों जैसे मैनुअल डाटा एंट्री, बिखरी हुई मरीजों की जानकारी, एक्सेल शीट पर निर्भरता, लंबा इंतज़ार और दवाइयों के वितरण को डिजिटल और आसान तरीके से संचालित करने में मदद करेगा।
इस कार्यक्रम में डॉक्टरों, मरीजों और फार्मेसी के लिए बनाए गए एप्लिकेशन की वर्किंग डेमो भी दी गई, जिसमें सभी पहलुओं को दिखाया गया।
यह पहल एक प्रोजेक्ट भविष्य के लिए तैयार अस्पताल इंडस्ट्री 4.0 तकनीकों का रणनीतिक उपयोग का हिस्सा है, जिसे भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा वित्तपोषित किया गया है। इस प्रोजेक्ट का संचालन प्रो. ईशा साहा और प्रो. शिखा सिंह, प्रबंधन अध्ययन एवं औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद द्वारा किया जा रहा है। उनके साथ प्रो. प्रदीप राठौर, आईआईएम शिलांग, डॉ. मोनिका सोनू और किंशुक चक्रवर्ती, हेल्थइनोवेशन टूलबॉक्स, बेंगलुरु (उद्योग भागीदार) भी जुड़े हुए हैं। साथ ही, शोध सहायक अनिल कुमार मंडल, दीक्षा पटले और नकुल साहा इस प्रोजेक्ट में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।
यह डिजिटल सुविधा कैंपस के स्वास्थ्य केंद्र को और ज्यादा सुलभ, तेज़ और प्रभावी बनाएगी।
मौके पर प्रो. धीरज कुमार, प्रो. संदीप मंडल, विभागाध्यक्ष, प्रबंधन अध्ययन एवं औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग, डॉ. तनुश्री बनर्जी, सीएमो-इन-चार्ज, डॉ. प्रवीण कुमार, सीएम ओ, प्रबोध पांडे, कुलसचिव और हेल्थ सेंटर की पूरी टीम मौजूद रही।