माओवादी बंदी को विफल करने पुलिस अलर्ट मोड में पीरटांड़, खुखरा समेत नक्सल क्षेत्र में कड़ी पुलिस पेट्रोलिंग

Advertisements

माओवादी बंदी को विफल करने पुलिस अलर्ट मोड में

पीरटांड़, खुखरा समेत नक्सल क्षेत्र में कड़ी पुलिस पेट्रोलिंग

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : माओवादी संगठन द्वारा घोषित भारत बंदी को विफल करने के लिए पीरटांड़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। खुखरा, पीरटांड़, हरलाडीह और मधुबन थाना क्षेत्रों में पुलिस को गश्त करते और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते देखा गया।

खुखरा पुलिस ने बाइक सवार पुलिसकर्मियों के साथ गांव-गांव, गली-गली तक पेट्रोलिंग की। थाना प्रभारी ने बताया कि झारखंड में नक्सलियों की एक स्थान पर गतिविधि दर्ज की गई थी, जिसके बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया। खुखरा क्षेत्र को संवेदनशील नक्सल इलाका माना जाता है, इसलिए पुलिस ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रखी। अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस टीमों ने सघन गश्ती अभियान चलाया, ताकि माओवादी बंदी का कोई असर न हो सके और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनी रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top