Advertisements

शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को मजबूत बनाना उद्देश्य
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
सामाजिक संस्था लेसा फाउंडेशन की ओर से रविवार को छात्र-छात्राओं के बीच तीन केंद्रों में ज्ञान उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता परीक्षा क्षेत्र के प्लस टू हाई स्कूल बलियापुर, शिशु विद्या मंदिर बलियापुर एवं बीबीएम इंटर कॉलेज बलियापुर में आयोजित किया गया था, जिसमें सैकड़ो छात्र छात्राओं ने भाग लिया। संस्था के निदेशक कमल किशोर महतो ने बताया कि प्रतियोगिता के इस दौर में ग्रामीण इलाके में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत बनाने के उद्देश्य से ऐसी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने एक साथ तीन केदो में आयोजित इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए संस्था के सदस्यों को धन्यवाद दिया है।