घरवालों ने अपने पुत्र को खंभे से बांध लाठी से की पिटाई फिर कुल्हाड़ी से प्रहार कर मार डाला, रामकनाली ओपी क्षेत्र के जमुआटांड का मामला

Advertisements

घरवालों ने अपने पुत्र को खंभे से बांध लाठी से की पिटाई फिर कुल्हाड़ी से प्रहार कर मार डाला,

रामकनाली ओपी क्षेत्र के जमुआटांड का मामला

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:

रामकनाली ओपी क्षेत्र के जमुआटांड़ पंचायत अंर्तगत श्रीघरपुर में एक दर्दनाक घटना हुई। घरवालों ने अपने ही पुत्र विक्रम बाउरी 25 वर्ष की जान ले ली। पहले उसे बिजली के खंभे से बांधा फिर लाठी से पिटाई की। इतने में भी घरवालों का मन नहीं भरा तो विक्रम के ऊपर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। कुछ देर में विक्रम ने दम तोड़ दिया।

शनिवार को इस हृदयविदारक घटना को विक्रम के पिता, मां और भाई ने अंजाम दिया है।

मौका-ए -वारदात पर पहुंची पुलिस

सूचना पाकर रामकनाली पुलिस श्रीधरपुर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। घरवालों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया।

घरवालों के अनुसार विक्रम शराब का आदि था। शराब के नशे में वह अपनी पत्नी की पिटाई करता था। उसे सबक सिखाने के लिए खंभा से बांध कर पीटा। इसी बीच अचानक कुल्हाड़ी उसके सिर पर लग गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top