
तिसरी में अवैध शराब और माइका तस्करी को ले सील किया गया स्कूल प्रशासन ने खोला
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी में अवैध शराब निर्माण, स्प्रिट तस्करी और माइका भंडारण के आरोप में सील किए गए गोल्डन फ्यूचर पब्लिक स्कूल को मंगलवार को प्रशासन ने खोल दिया। खोरीमहुआ एसडीएम के आदेश पर बीडीओ मनीष कुमार और सीओ अखिलेश प्रसाद की उपस्थिति में स्कूल की सील हटाई गई। इस दौरान प्रभारी वनपाल अभिमित राज समेत पुलिस बल मौजूद थे।
स्कूल की आड़ में चल रहा था अवैध कारोबार
खिजुरी स्थित इस निजी स्कूल में अवैध शराब और स्प्रिट की तस्करी के साथ-साथ बेशकीमती माइका का भंडारण किया जा रहा था। कुछ दिनों पहले बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश प्रसाद, प्रभारी वनपाल अभिमित राज और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी। इस दौरान स्कूल से भारी मात्रा में अवैध माइका बरामद किया गया।
हालांकि, छापेमारी की भनक लगने के कारण कारोबारी पहले ही स्प्रिट को खिजुरी पंचायत के गजवाकुरा गांव में छुपा चुके थे। बाद में गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों ने वहां से करीब एक करोड़ रुपये की लागत की दो हजार गैलन अवैध स्प्रिट जब्त की थी।
मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर
इस मामले में स्कूल संचालक समेत सात-आठ लोगों के खिलाफ उत्पाद विभाग ने प्राथमिकी दर्ज की थी। वन विभाग ने अवैध माइका भंडारण को लेकर भी कार्रवाई की, लेकिन खनन विभाग ने अब तक पंचनामा दर्ज नहीं किया।
शराब तस्करी के मुख्य आरोपी पिंटू के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे अवैध कारोबारियों को राहत मिली है।
बिहार तक हो रही अवैध शराब की तस्करी
तिसरी और गावां क्षेत्र से अवैध शराब की तस्करी बिहार में बड़े पैमाने पर की जा रही है। प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के बावजूद अवैध कारोबार जारी है।