Advertisements

फुलारीटांड़ स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू, सांसद ढुलू व सांसद चंद्रप्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर इंटरसिटी ट्रेन को रवाना किया
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
धनबाद-चन्द्रपुरा रेल खंड में के फुलारीटांड़ स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है। धनबाद सांसद ढुलू महतो तथा गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने शनिवार सुबह फुलारीटांड़ स्टेशन पर धनबाद- रांची इंटरसिटी को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। इस दौरान फुलारीटांड स्टेशन पर फुलारीटांड़ नागरिक विकास मंच के लोग मौजूद थे। लोगों ने माला व मिठाई खिलाकर ट्रेन चालक का स्वागत किया।
सांसद द्वय ने कहा कि कतरास, लोयाबाद व फुलारीटांड में बंद ट्रेनों को चालू कराने का निरंतर प्रयास जारी था। उसी प्रयास का परिणाम है कि आज सफलता मिली है।
मौके पर मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार विश्वाकर्मा सहित अन्य लोग थे।