नटराज यूथ क्लब ने वृद्धाश्रम में किया सेवा कार्य , जरूरतमंद बुजुर्गों को वितरित की गई आवश्यक सामग्री

Advertisements

नटराज यूथ क्लब ने वृद्धाश्रम में किया सेवा कार्य

जरूरतमंद बुजुर्गों को वितरित की गई आवश्यक सामग्री

डीजे न्यूज, जामताड़ा : सदर प्रखंड क्षेत्र के उदलबनी स्थित वृद्धाश्रम में शनिवार को नटराज यूथ क्लब ने मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया। इस सेवा कार्य का नेतृत्व क्लब के सक्रिय सदस्य आकाश साव ने किया।

आकाश साव ने बताया कि नटराज यूथ क्लब का गठन चार वर्ष पूर्व समाजसेवा के उद्देश्य से किया गया था और तब से यह संगठन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब, असहाय और वंचित वर्ग की सहायता के लिए निरंतर सक्रिय है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाना है, और भविष्य में भी हमारी सेवाएं लगातार जारी रहेंगी।”

सेवा कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को कपड़े, फल, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्रियां प्रदान की गईं। इस कार्य में क्लब के सदस्य अशोक साव, सुनीता देवी, मुन्नी देवी, रानी साहू, पायल साहू, राज स्वर्णकार, शक्ति कुमार, रोशन कुमार, तरुण कुमार, आकाश, विशाल, छोटू, अंकित समेत कई अन्य युवाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। स्थानीय लोगों और वृद्धाश्रम प्रबंधन ने नटराज यूथ क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top