
गोविंदपुर में क्रेटा कार के धक्के से ऑटो पलटी, चालक की मौत
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गोविंदपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड गहिरा मोड़ के समीप मंगलवार सुबह क्रेटा कार के धक्के से सवारी टेंपो पलट गयी। इस घटना में टेंपो चालक की मौत घटनास्थल पर हो गई तथा तीन सवारी घायल हो गए, इसमें एक महिला भी शामिल है। क्रेटा कार में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे लोग सवार थे । घटना के बाद सभी भाग निकले।
घटना की सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली एवं एसआई सुरबाला भृंगराज घटनास्थल पर पहुंचे तथा सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच धनबाद पहुंचाया। मृत जितेंद्र कुमार, उम्र 33 वर्ष कुम्हारडीह का रहने वाला था। परिवार में पत्नी निशु कुमारी, पुत्र विमान राय एवं एक पुत्री है। वह मूल रूप से महनार वैशाली के रहने वाले थे । इस घटना के बाद पूर्व मुखिया मोबिन अंसारी, यादव महासभा के लालमुनि यादव, अरुण यादव, शेखर यादव, विश्वनाथ राय, कौशल यादव, रामव्रत यादव, आदि थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि नियमानुसार सभी सरकारी सुविधा मृतक के परिवार को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है। इस संबंध में गोविंदपुर थाना में कांड अंकित किया गया है।