
तिसरी में सेवटांड़-नारोटांड़ मुख्य सड़क पर बारिश से बड़ा गड्ढा, हादसे का खतरा
डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) : तिसरी प्रखंड के सेवटांड़ पुलिस पिकेट से पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई मुख्य सड़क पर शुक्रवार की बारिश ने बड़ा खतरा खड़ा कर दिया। सड़क का किनारा बह जाने से उसमें एक विशाल गड्ढा (हॉल) बन गया है, जो किसी भी समय गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है।
अब तक संबंधित विभाग की ओर से कोई सुधारात्मक कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। हादसे की आशंका को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने खुद पहल करते हुए बांस और खूंटा गाड़कर गड्ढे को ढकने की अस्थायी व्यवस्था की है, ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को खतरे की जानकारी मिल सके। यह सड़क सेवटांड़ से नारोटांड़ होते हुए थानसिंहडीह और आगे बिहार सीमा तक जाती है। करोड़ों रुपये की लागत से कुछ वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई इस सड़क की हालत अब मामूली बारिश में ही खराब होने लगी है, जो निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते विभाग ने मरम्मत का कार्य नहीं शुरू किया, तो यह गड्ढा और बड़ा होकर किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। लोगों ने विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।