मां के नाम लगाया एक पौधा… और राधाकृष्णन हाउस ने पहनाया ‘ग्रीन क्राउन एक पौधा सिर्फ हरियाली नहीं, बल्कि एक ऐसी स्मृति है जो आने वाली पीढ़ियों तक सांस लेती रहेगी  : डॉ. शालिनी खोवाला

Advertisements

मां के नाम लगाया एक पौधा… और राधाकृष्णन हाउस ने पहनाया ‘ग्रीन क्राउन

एक पौधा सिर्फ हरियाली नहीं, बल्कि एक ऐसी स्मृति है जो आने वाली पीढ़ियों तक सांस लेती रहेगी  : डॉ. शालिनी खोवाला

डीजे न्यूज, गिरिडीह : स्कॉलर बीएड कॉलेज में शुक्रवार का दिन हरे-भरे जज्बे और पर्यावरण प्रेम के नाम रहा। एनएसएस के बैनर तले “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मां व प्रकृति के प्रति अपने प्रेम को पौधों में ढाल दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला ने एक फलदार पौधा लगाकर की। उन्होंने इस पहल को मातृभूमि और पर्यावरण के सम्मान का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा किएक पौधा सिर्फ हरियाली नहीं, बल्कि एक ऐसी स्मृति है जो आने वाली पीढ़ियों तक सांस लेती रहेगी। मां और प्रकृति, दोनों ही जीवन की जड़ें हैं और इनकी देखभाल हमारी जिम्मेदारी है। इसके बाद कॉलेज के प्रशिक्षुओं को चार हाउस रवीन्द्रनाथ टैगोर हाउस, सावित्रीबाई फुले हाउस, स्वामी विवेकानंद हाउस और डॉ. राधाकृष्णन हाउस में बांटा गया। हर हाउस को अपना मिनी ग्रीन गार्डन तैयार करने का टास्क मिला। प्रतियोगिता में औषधीय पौधे, फलदार वृक्ष और रंग-बिरंगे फूलों ने गार्डन को मनमोहक बना दिया।

जजमेंट के बाद डॉ. राधाकृष्णन हाउस को सबसे सुंदर और विविधतापूर्ण उद्यान के लिए पहला स्थान मिला। इस जीत ने उनके उत्साह को और भी हरा-भरा कर दिया।पौधारोपण के दौरान प्रशिक्षुओं नेपेड़ लगाओ, धरती बचाओ, हरियाली है जीवन जैसे नारों से पूरे कैंपस को गुंजा दिया। इस अभियान ने न केवल कैंपस को हरा-भरा बनाया बल्कि छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक गहरी समझ भी जगाई। इस मौके पर डॉ. हरदीप कौर समेत सभी सहायक प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद थे। सभी ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया और यह विश्वास जताया कि इस पहल से आने वाले वर्षों में कॉलेज और भी हरा-भरा होगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top