लायंस क्लब ने किया जेपीएससी में सफल राहुल को सम्मानित 

Advertisements

लायंस क्लब ने किया जेपीएससी में सफल राहुल को सम्मानित

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:

जेपीएससी की परीक्षा में सफलता पाने वाले राहुल कुमार राय के बेहराकुदर स्थित आवास पर शुक्रवार को लायंस क्लब आफ कतरास का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने क्लब की ओर से राहुल सहित उनके माता आशा देवी और पिता राम सिंह को सम्मानित किया। साथ ही राहुल के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके कठिन परिश्रम और संघर्ष की  सराहना की। क्लब के सदस्यों ने कहा कि राहुल अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं। मौके पर क्लब के मधुमाला, विष्णु  प्रसाद चौरसिया, कृष्ण कन्हैया राय, विभूति  सिंह, डाक्टर स्वतंत्र कुमार, प्रीतम  सिंह, अनूप  सिंह, रामलखन सिंह आदि मौजूद थे।‌

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top