रेलकर्मी कर सकेंगे अपने पदों और विभागों की अदला बदली: ओ पी शर्मा

Advertisements

रेलकर्मी कर सकेंगे अपने पदों और विभागों की अदला बदली: ओ पी शर्मा

डीजे न्यूज, धनबाद:

रेलवे बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि 1800 ग्रेड पे के रेलकर्मी आपस में स्वेच्छा से अपने अपने पदों और विभागों की किसी भी स्तर पर अदला बदली कर सकते हैं। बोर्ड के साथ हुई पी एन एम बैठक में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने यह मुद्दा उठाया था।

उक्त जानकारी देते हुए फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने बताया कि दो भिन्न विभागों के बीच आपसी सहमति से पदों की अदला बदली को मंडल व जोन स्तर पर स्वीकार नहीं किया जा रहा था। एआईआरएफ की मांग पर  रेलवे बोर्ड ने अपने पत्र संख्या- ई (एन जी) /वन- 2020/ टी आर/13 ( ई- 3327313) 08 जुलाई 2025 को जारी करते हुए यह स्पष्ट किया है कि उक्त विषय में पूर्व के आदेश संख्या 99/2018 की कई स्थानों पर गलत व्याख्या की जा रही है । बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि 1800 ग्रेड पे में कार्यरत दो रेलकर्मियों के बीच मंडल के अंदर या दो मंडलों के बीच या दो विभिन्न जोन्स में आपसी सहमति से उनके पदों और विभागों की अदला बदली की जा सकती है।

ईसीआरकेयू धनबाद के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने कहा कि उक्त स्पष्टीकरण से बहुत सारे रेलकर्मियों के लिए राहत भरी खबर है। अब वे अपनी इच्छा के अनुसार सुविधाजनक विभाग, जोन और मंडल में आपसी सहमति से पदों की अदला बदली कर अपने घर के नजदीक रेलसेवा कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए ईसीआरकेयू के केन्द्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष, जितेंद्र कुमार साव,‌ बसंत दूबे, आर के सिंह, एन के खवास,‌‌ बी के साव, अमित मोहन, आई एम सिंह, चंदन शुक्ल, पी के सिन्हा, बी बी सिंह, महेन्द्र प्रसाद महतो, पी के गांगुली, रणधीर प्रसाद, अभय राज सिंह, आर एन चौधरी, अजीत कुमार मंडल, सुनील कुमार सिंह, उमेश सिंह, सी पी पाण्डेय, सुदर्शन महतो, मंटू सिन्हा, परमेश्वर कुमार,‌ विश्वजीत मुखर्जी, रूपेश कुमार सहित अन्य रेलकर्मियों ने फेडरेशन का आभार प्रकट किया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top