
दो दिवसीय बीआरपी-सीआरपी प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर शुरू
विद्यालय प्रबंध समिति का मजबूत होना आवश्यक: सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी
डीजे न्यूज, धनबाद:
विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण को लेकर धनबाद जिले के बीआरपी- सीआरपी का दो दिवसीय मास्टर प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर बुधवार को प्राणजीवन अकेडमी +2 विद्यालय धनबाद में शुरू हुआ। झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद के तत्वावधान में आयोजित शिविर का उदघाटन सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शंभूदत्त मिश्र, विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश कर्ण, राज्य स्तरीय संस्था आईसीआरडब्ल्यू के प्रतिनिधि विनीत झा, प्रशिक्षक सीनू मंडल एवं तुषार कांति घोष तथा अमर कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
विद्यालय प्रबंध समिति का मजबूत होना आवश्यक
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शंभूदत्त मिश्र ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान में विद्यालयों एवं विद्यार्थियों के विकास के लिए विद्यालय प्रबंध समिति का मजबूत होना आवश्यक है । समिति के सहयोग के बिना समग्र शिक्षा अभियान की योजनाएं सफल नहीं हो सकती । उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों ने तरक्की की है, उसमें वहां की प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है । उन्होंने कहा कि समाज का सहयोग लिए बगैर विद्यालय की कोई भी योजना प्रभावी नहीं हो सकती और अपने अधिकारों और कर्तव्यों को जानने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को इसी तरह का दो दिवसीय प्रशिक्षण देना जरूरी है । उन्होंने बीआरपी सीआरपीसी विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्यों को बारी-बारी से गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण देने की अपील की।
परिचय का रोचक अंदाज
प्रशिक्षकों द्वारा सभी प्रतिभागियों का अनोखे रूप से परिचय कराया गया जो बड़ा ही रोचक रहा। एक आदर्श स्कूल की अवधारणा और परिकल्पना पर *मेरा विद्यालय मेरा अभिमान* विषयक प्रोजेक्ट भी बनवाया गया। इसके तहत स्कूल में आदर्श प्रार्थना सभा के नियमित आयोजन, आदर्श शिक्षक बनने के गुण, लिंगभेद उन्मूलन, चेतना सत्र का आयोजन सहित प्रोजेक्ट इंपैक्ट की मार्गदर्शिका तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अनुरूप अन्य विद्यालयी गतिविधियों के संचालन को धार देने का प्रयास किया गया। प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार को होगा। अंतिम दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक तथा अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। शिविर में धनबाद जिले के सभी प्रखंडों के बीआरपी व सीआरपी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।