
मड़ुआ जैसी मोटे अनाज की करें खेती, संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी : डॉ. अभिषेक
पूर्वी टुंडी में खरीफ फसल पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में खरीफ फसल को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. अभिषेक मिश्रा ने क्षेत्र के कृषक मित्रों और किसानों को संबोधित करते हुए उन्नत तकनीक से खेती करने की सलाह दी।
डॉ. मिश्रा ने विशेष रूप से मड़ुआ जैसी मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर किसानों को खेती के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि भूमि संरक्षण विभाग के माध्यम से अनुदानित दर पर कृषि उपकरण और यंत्र किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हालांकि, इसका लाभ केवल समूह आधारित कृषकों को ही मिलेगा, निजी स्तर पर योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इस दौरान स्वायल हेल्थ कार्ड योजना के प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने मृदा परीक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी इफ्तिखार अहमद खान, लटानी पंचायत के मुखिया मो. ऐनुल हक, जनसेवक टींकू राम बाउरी और विरेन्द्र भंडारी सहित कई किसान उपस्थित रहे। कार्यशाला के अंत में किसानों से योजनाओं का लाभ उठाकर वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की अपील की गई।