Advertisements

विधायक राज सिन्हा ने जताया शोक, पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने की अपील
डीजे न्यूज, धनबाद:
देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना पर धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
विधायक ने कहा कि श्रद्धालुओं की असमय मृत्यु की खबर से वह मर्माहत हैं। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत दुखद क्षण है। मैं बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करता हूं कि वे इस दुःख की घड़ी में शोकसंतप्त परिवारों को धैर्य और साहस प्रदान करें।
उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि यह समय एकजुट होकर पीड़ितों की मदद करने का है। उन्होंने सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें।