
करमाटांड़ में सीएसपी संचालक से पिस्तौल की नोंक पर दो लाख की लूट
चार नकाबपोश अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम, नारायणपुर की ओर भागे लुटेरे
डीजे न्यूज, करमाटांड़ (जामताड़ा) : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मोहनपुर मोड़ के समीप सोमवार शाम एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया। रतनोडीह स्थित सीएसपी केंद्र के संचालक विनोद यादव से चार अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर दो लाख रुपये से अधिक की रकम लूट ली। वारदात के बाद अपराधी बाइक से नारायणपुर की ओर फरार हो गए।
सीएसपी संचालक विनोद यादव एवं उनके सहयोगी दिवाकर यादव ने बताया कि सोमवार शाम करीब 7:30 बजे वे केंद्र का शटर गिराकर बैंक का हिसाब-किताब कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार चार युवक अचानक पहुंचे और नकाब पहनकर पिस्तौल दिखाते हुए कहा जितना भी पैसा है, जल्दी दो, नहीं तो जान से मार देंगे। डर के मारे दोनों ने केंद्र में रखी सारी नकदी उनके हवाले कर दी। घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर इंस्पेक्टर रविंद्र नाथ यादव, एसआई नितेश कुमार के साथ दर्जनों पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र मंडल भी घटनास्थल पर पहुंचे और लूट की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि न केवल करमाटांड़ थाना क्षेत्र, बल्कि पूरे झारखंड में सीएसपी संचालकों को अपराधियों ने निशाना बना रखा है। कभी रास्ते में, तो कभी सीधा केंद्र में घुसकर लूट की घटनाएं की जा रही हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार पर इस मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगाया। इस संबंध में करमाटांड़ के थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। बहुत जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया जाएगा।