रानी सती दादी मंदिर में साप्ताहिक धर्मशिक्षा वर्ग शुरू

Advertisements

रानी सती दादी मंदिर में साप्ताहिक धर्मशिक्षा वर्ग शुरू

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:

हिंदू जनजागृति समिति के पूर्व सह पूर्वोत्तर भारत राज्य समन्वयक शंभू गवारे ने कहा कि

समिति की ओर से पूरे देश में धर्मशिक्षा वर्गों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में इस वर्ग आयोजन हर रविवार को शाम 7 से 8 के बीच रानी सती दादी मंदिर कतरास में भी शुरू किया गया है।

सनातन संस्था के धर्म प्रचारक प्रदीप खेमका ने  कहा कि छोटी – छोटी बातों का शास्त्र पता नहीं होने के कारण हम पश्चिमी संस्कृति का अंधानुकरण करते हैं और उससे हमारी हानी हो रही, यह हमें ध्यान में भी नहीं आता। उन्होंने हिन्दू धर्म में बताए गंधशास्र, तिलक लगाने का शास्त्र, उसकी पद्धति एवं उससे होने वाले शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभ के साथ उसके पीछे का वैज्ञानिक कारणों पर प्रकाश डाला।

धर्मशिक्षा वर्ग के आयोजन में रानी सती दादी मंदिर के सचिव राजेश केडिया सहित अन्य पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। श्याम सेवा संघ, कतरास के अध्यक्ष प्रकाश सिंघानिया सहित 39 से अधिक लोगों ने इस धर्मशिक्षा वर्ग का लाभ उठाया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top