ओपेन माइंड वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने किया नगर थाना का शैक्षणिक भ्रमण

Advertisements

ओपेन माइंड वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने किया नगर थाना का शैक्षणिक भ्रमण

थाना प्रभारी ने दी कार्यप्रणाली की जानकारी, पुलिस-पब्लिक के रिश्ते को मजबूत करने की पहल

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे “थाना दर्शन” कार्यक्रम के तहत सोमवार को गिरिडीह नगर थाना में ओपेन माइंड वर्ल्ड स्कूल, धरियाडीह के लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने थाने का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली और थाना संचालन की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने सभी बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें थाना परिसर का विस्तृत भ्रमण कराया। भ्रमण के दौरान बच्चों को थाना के सीरिस्ता, हाजत, ऑफिस, रिकॉर्ड रूम, ऑडी ऑफिसर कक्ष, बाल सुधार कक्ष और थाना प्रभारी के कक्ष की जानकारी दी गई। इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में आने वाले लोगों की शिकायत सबसे पहले ऑडी ड्यूटी पर तैनात अधिकारी दर्ज करते हैं। इसके बाद संबंधित वरीय अधिकारी शिकायत की प्रकृति के आधार पर उसे जांच हेतु किसी पदाधिकारी को सौंपते हैं। बच्चों को बताया गया कि पुलिस हर शिकायत को गंभीरता से लेती है और निष्पक्ष रूप से समाधान के लिए काम करती है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि थाने में कितने पदाधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं, वे किस तरह से कार्य करते हैं, अपराध नियंत्रण और आम लोगों की सुरक्षा के लिए कैसे पेट्रोलिंग की जाती है—इन सभी विषयों पर छात्रों को जानकारी दी गई। ज्ञान रंजन ने बताया कि यह कार्यक्रम गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर संचालित किया जा रहा है, ताकि बच्चों में पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हो और वे निडर होकर अपने अधिकारों के प्रति सजग बनें। उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि थाने में कोई भी व्यक्ति अपनी फरियाद लेकर बेहिचक आ सकता है। पुलिस का कार्य जनता की सेवा करना है, और आमजन की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी, एसआई एनुल हक खां, एसआई विक्रम कुमार सिंह, एएसआई फागुनाथ सोरेन सहित कई पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्रों ने भी पुलिस से कई प्रश्न पूछे, जिनका थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारियों ने सरलता से उत्तर दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top