पिटाई से जख्मी वार्ड सदस्य एसएनएमएमसीएच रेफर, थानेदार के खिलाफ उबाल
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : मनियाडीह के वार्ड सदस्य अजीत दा को मनियाडीह पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लेकर पिटाई करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शनिवार को पिटाई से जख्मी वार्ड सदस्य अजीत दा का टुंडी अस्पताल में इलाज कराया गया। सिर में अन्दरूनी चोट के कारण सीटी स्कैन करने एवं बेहतर इलाज के लिए अजीत को धनबाद निर्मल महतो अस्पताल रेफर किया है। इधर शनिवार को मनियाडीह हटिया प्रांगण में ग्रामीणों ने बैठक कर थाना प्रभारी सुमन कुमार की ज्यादती के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि थानेदार सुमन कुमार ने बिना किसी अपराध के वार्ड सदस्य अजीत को उठाकर थाना ले गए और जमकर पिटाई की। इससे वार्ड सदस्य के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरुनी चोटें आई है। उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया है। बैठक में ग्रामीणों ने थानेदार सुमन कुमार मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए और एस एसपी से इस मामले में तत्काल करवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है की यदि थानेदार पर एक सप्ताह के अंदर करवाई नही की गई तो अदालत में इनके खिलाफ मुकदमा करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि जब एक जनप्रतिनिधि पुलिस प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं तो आम नागरिक कहां तक सुरक्षित हो सकते हैं। इधर मनियाडीह क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि यह पूरा मामला अवैध बालू उठाव से जुड़ा है। इन क्षेत्रों में दर्जनों बेरोजगार युवाक टैक्टर से बराकर नदी से बालू का उठाव कर अपना जीवन गुजर बसर करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाल में ही मनियाडीह पुलिस द्वारा तीन टैक्टर को पकड़कर मोटी रकम की वसूली की गई। जिससे यहां के स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। संभवतः शुक्रवार को इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों ने वार्ड सदस्य के साथ बैठक कर पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करने का निर्णय लिया गया था। साथ ही रात में हाइवा से अवैध बालू को भी नहीं चलने का निर्णय लिया था। इसी बात की सूचना थानेदार सुमन कुमार को मिली थी। जिससे वह आग बबुला होकर वार्ड सदस्य को हिरासत में लिया था। बहरहाल इस घटना के बाद मनियाडीह इलाके में पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। पुलिसिया कार्रवाई का भय भी लोगों में व्याप्त है।