घोषालडीह में टाटा सूमो की बाइक से टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल

Advertisements

घोषालडीह में टाटा सूमो की बाइक से टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल

पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने सूमो वाहन किया जब्त, घायलों का निजी अस्पताल में इलाज जारी

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : सोमवार दोपहर पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोषालडीह के पास एक टाटा सूमो गोल्ड और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर हुआ।

घायलों की पहचान उकमा पंचायत स्थित सोहनाद गांव निवासी पंकज भंडारी (30 वर्ष) और सोनू तुरी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर गोविंदपुर की ओर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही टाटा सूमो ने घोषालडीह के पास उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पूर्वी टुंडी थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को गोविंदपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज जारी है। घटना की सूचना पाकर दोनों युवकों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। वहीं पुलिस ने टाटा सूमो गोल्ड वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top