राज्यसभा के उपसभापति ने किया बनखंडी मिश्र की पुस्तक ‘अतीत के झरोखे से’ का विमोचन

0

डीजे न्यूज,धनबाद : धनबाद के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जाने इसको लेकर वरिष्ठ पत्रकार बनखंडी मिश्र ने ‘अतीत के झरोखे से’ नामक पुस्तक को लोगों के समक्ष समर्पित किया। इस पुस्तक में लोग धनबाद-झरिया के इतिहास के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले सकेंगे। झरिया में कई ऐसी विभूतियां हुई जिन्होंने विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाई ।उनके इस महत्वपूर्ण पुस्तक के माध्यम से लोगों तक इतिहास पहुंचाने का कार्य किया गया है। वहीं इस पुस्तक के विमोचन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश,झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, दैनिक जागरण के स्थानीय संपादक चंदन शर्मा, झामुमो व्यावसायिक प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष अमितेश सहाय, आवाज 7 डेज के संपादक उत्तम मुखर्जी, शुभम संदेश के स्थानीय संपादक ज्ञान वर्धन मिश्रा, समाजसेवी विजय झा, अधिवक्ता कंसारी मंडल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह

आइएसएम में हुआ।

इस दौरान झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि यह पुस्तक लोगों के दिलों पर अविस्मरणीय छाप छोड़ेगा। क्योंकि इस पुस्तक के माध्यम से लोग धनबाद के विभूतियों के बारे में जान सकेंगे कि किस तरह से लोगों ने देश के लिए अपना योगदान देकर झरिया और धनबाद का नाम रोशन किया । ज्ञात हो कि बनखंडी मिश्र की यह तीसरी पुस्तक है जिसमें धनबाद और झरिया के बारे में उल्लेखित किया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *