
महेश्वरम् धाम मंदिर परिसर में समाजसेवी महेश सिंह ने 25 लाख की लागत से कराया पौधारोपण
पंचमुखी हनुमान मंदिर के तर्ज पर मंदिर निर्माण कार्य भी जारी
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत पड़रिया पंचायत स्थित जमुनियांतरी-वृंदा गांव में महेश्वरम् धाम शिव मंदिर सह पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पहल गांव के ही समाजसेवी महेश सिंह द्वारा उनकी निजी राशि से की गई है, जिसकी कुल लागत 25 लाख रुपये आंकी गई है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिरनी बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ संदीप मधेसिया, थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज, भाकपा माले नेता सीताराम सिंह, जिप सदस्य सरिता देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान करीब 500 बहुमूल्य पौधों का रोपण किया गया, जिनकी कीमत 8,000 से 25,000 रुपये के बीच है। इनमें पान ट्री, कसैली सुपारी, नारियल, नींबू, आम, पीपल, बेल, बरगद आदि प्रमुख हैं। सभी पौधे कलकत्ता गंगा घाट से मंगवाए गए हैं। पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने महेश सिंह की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि एक वृक्ष लगाना पुत्र प्राप्ति के समान है। यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी है।
भव्य मंदिर निर्माण और विकास की दिशा में कदम
समाजसेवी महेश सिंह ने बताया कि यह मंदिर जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर बन रहा है, और इसका निर्माण किसी चंदे से नहीं, बल्कि उनकी निजी पूंजी से किया जा रहा है। अब तक लाखों रुपये मंदिर निर्माण में खर्च हो चुके हैं।
मंदिर परिसर में एक बड़ा तालाब भी है, जिसका सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एक चिल्ड्रन पार्क भी बनाया जा रहा है। महेश सिंह ने कहा कि यह मंदिर व परिसर वर्षों से उनके सपनों में रहा है। बाबा भोलेनाथ की कृपा और गांव के ग्रामीणों के सहयोग से यह सपना अब साकार हो रहा है।
इस कार्यक्रम में हल्का कर्मचारी पंचानन्द राय, इंद्रदेव पंडित, प्रवीण सिंह, एतवारी साव, सीताराम पासवान, प्रदीप उर्फ कार्तिक पात्रों, सत्येंद्र कुमार सिंह, संतोष सिंह, सुनील कुमार, विक्रम सिंह, प्रयाग सिंह, कपिलदेव सिंह, कार्तिक सिंह, द्वारिका सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।