163 रेल टिकट दलाल गिरफ्तार, 59 लाख से अधिक रुपये का टिकट बरामद
डीजे न्यूज, हाजीपुर : रेलवे द्वारा समय-समय पर टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जाता रहा है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व मध्य रेल ने एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक रेलवे टिकट की दलाली करने वाले तथा चलती रेलगाड़ियों पर पत्थर मारने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाया।
अभियान के दौरान 525 रेलवे टिकट दलालों के ठिकानों पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा छापा मारकर 163 टिकट दलालो को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 59 लाख 48 हजार रुपये से अधिक मूल्य के रेल टिकटों की बरामदगी की गयी। गिरफ्तार टिकट दलालों के विरुद्ध 161 मामलें पंजीकृत करते हुए न्यायिक कार्यवाही हेतु रेलवे न्यायालय को अग्रसारित किया गया है।
इसी क्रम में चलती रेलगाड़ियों पर पत्थर मारने की घटित 25 घटनाओं में 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। रेलवे ट्रैक के निकटवर्ती गांवों में रहने वाले लोगों, स्कूल/कॉलेज इत्यादि जगहों पर 398 जागरुकता अभियान चलाया गया। समाचार माध्यमों एवं सोशल मिडिया के माध्यम से भी जागरुकता अभियान नियमित रुप से चलाया जा रहा है ताकि रेलगाड़ियों पर पत्थर मारने की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।