एक शाम मरहुम अब्दुल जब्बार के नाम,  मिल्लते युवा इस्लाम मोहल्ला महुदा बस्ती में शानदार लाठी खेल का मुकाबला 

Advertisements

एक शाम मरहुम अब्दुल जब्बार के नाम,

मिल्लते युवा इस्लाम मोहल्ला महुदा बस्ती में शानदार लाठी खेल का मुकाबला

डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद :

मिल्लते यूवा इस्लाम मोहल्ला के तत्वावधान में महुदा बस्ती में रविवार रात एक शाम मरहुम अब्दुल जब्बार के नाम, शानदार नुमाईसी लाठी खेल का आयोजन किया गया। नुरे हसनेन डाबर बहाल, नुरे अंजुमन डुमरजोड़, मासुम क्लब मुंधनिया, गुलाम ए हसनेन कमिटी जाला, हुसैनी फोर्स नर्रा, आखड़ा कारवाने बेलाली सिंगड़ा एवं खुद्दामे इस्लामिया कमिटी भर्रा के टीमों ने भाग लिया। सभी टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन नुमाईसी खेल का प्रदर्शन क दर्शकों की खुब वाहवाही लूटी। आयोजन समिति के द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर महुदा थाना प्रभारी देवानन्द प्रसाद, भाटडीह ओपी के एसआई निरंजन प्रताप, मुखिया मोहम्मद बदरूद्दीन अन्मारी, पंसस दिलखुश अन्सारी, समाजसेवी मोहम्मद आमान अन्सारी, मुखिया महेश कुमार पटवारी, सूर्यकान्त महतो, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश प्रमाणिक, शिबु महतो, कैलाश रवानी मौजूद थे। अखाड़ा के आयोजन को सफल बनाने मे पत्रकार रोशन जमील, शाह हुसैन, समरीद अन्सारी, खुर्शीद अन्सारी, बहाउद्दीन अन्सारी, अनवर अन्सारी, मोहम्मद कैफ, मेंहन्दी हसन, सादीक आमान, आशीक आमान, जमील अख्तर, शाहबाज, इरफान, बासत, अमजद, कोनेन अन्सारी, मजलुम अन्सारी, साद बाबू का सराहनीय योगदान रहा I

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top