
डीजीएम एस की टीम पहुंची मंडल केंदुआडीह
बस्ती से दूरी बनाकर ब्लास्टिंग करने का दिया निर्देश
डीजे न्यूज, कतरास,धनबाद : खान सुरक्षा महानिदेशालय की टीम सोमवार को बीसीसीएल के एरिया वन अंर्तगत
मंडल केंदुवाडीह बस्ती पहुंची। ग्रामीणों की शिकायत के आलोक में पहुंची टीम ने बस्ती व परियोजना में ब्लास्टिंग स्थल का निरीक्षण किया। परियोजना स्थल से घर व ब्लास्टिंग स्थल की दूरी का मापी कराई। ग्रामीणों ने बस्ती से सौ मीटर की कम दूरी पर ब्लास्टिंग करने की शिकायत डीजीएस एस से की थी। टीम ने ब्लास्टिंग से घरों को पहुंची नुकसान का भी जायजा लिया। महानिदेशालय के अधिकारी जावेद आलम ने बस्ती से सौ मीटर से अधिक दूरी पर जाकर ब्लास्टिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि कोई भी कार्य डीजीएमएस के निर्देश के अनुसार ही करे। फिलहाल ग्रामीणो की शिकायत ब्लास्टिंग की दूरी और इससे होने वाली कंपन की जांच पड़ताल की ग ई। घरो से एक निर्धारित दूरी पर ही ब्लास्टिंग करने का निर्देश दिया गया है।