
बाबूलाल ने तिसरी के जिस बरमसिया उच्च विद्यालय में की थी पढ़ाई वहां सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात
डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 124वां एपिसोड रविवार को देशभर में प्रसारित हुआ। इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने तिसरी प्रखंड अंतर्गत प्लस-2 उच्च विद्यालय बरमसिया में कार्यक्रम को गंभीरतापूर्वक सुना।
खास बात यह रही कि बाबूलाल मरांडी ने अपनी पढ़ाई इसी विद्यालय से की है, जहां से उन्होंने माध्यमिक शिक्षा ग्रहण की थी। यही नहीं, इसी विद्यालय से शिक्षकीय जीवन की शुरुआत कर उन्होंने केंद्रीय मंत्री और फिर झारखंड के पहले मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया। ऐसे में उनका विद्यालय लौटना एक भावनात्मक क्षण भी रहा।
उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रधानमंत्री का संदेश सुना। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम देशवासियों को प्रेरित करता है और प्रधानमंत्री उन लोगों की कहानी साझा करते हैं जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।
छात्रों को प्रेरित किया
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज के युवा अगर नियमित रूप से प्रधानमंत्री की बातें सुनें तो उन्हें नई दिशा और ऊर्जा मिल सकती है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे हर महीने इस कार्यक्रम को जरूर सुनें और इससे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में कुछ नया और रचनात्मक करें।
जन सहभागिता का उदाहरण बना कार्यक्रम
इस मौके पर गांव के कई स्थानीय कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा नेता रामचंद्र ठाकुर, उदय साव, सुनील साव, गोपी रविदास, शिक्षक मनोज वर्मा, मुखिया पति राजकुमार दयाल, रवींद्र पंडित, अजय राम समेत विद्यालय के शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं शामिल थे।
बाबूलाल मरांडी ने अंत में कहा कि यह कार्यक्रम लोगों के जीवन में सकारात्मक सोच और बदलाव लाने का माध्यम बन चुका है, और इसकी व्यापकता ग्रामीण इलाकों में भी दिख रही है, जो लोकतांत्रिक जागरूकता का संकेत है।