
बीमार व घायल व्यक्तियों को खाट पर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है बाबूलालजी
तिसरी के कटकोको गांव के ग्रामीणोंं ने अपने विधायक व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से कहा वज्रपात पीड़ित परिवार से मिले, सड़क निर्माण का दिया आश्वासन
डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह) : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को तिसरी प्रखंड के कटकोको गांव का दौरा किया, जहां हाल ही में वज्रपात से हुई रमेश टुडू की मौत के बाद वे पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि 18 जुलाई को गांव में एक पंचायत के दौरान अचानक हुई वज्रपात की घटना में 38 वर्षीय रमेश टुडू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें खाट पर टांगकर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसी घटना में गांव के तीन अन्य लोग पुरन बेसरा, राकेश सोरेन और विजय टुडू तथा एक मवेशी भी घायल हो गए थे।
बाबूलाल मरांडी ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और मौके पर कुछ आर्थिक सहायता भी प्रदान की। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी हर जरूरी सहायता दी जाएगी। इसके बाद उन्होंने अन्य घायलों से भी भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। दौरे के दौरान ग्रामीणों ने नेता प्रतिपक्ष को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कटकोको गांव तक कोई पक्की सड़क नहीं है, जिसके कारण लोगों को सालों भर भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से बीमार या घायल व्यक्तियों को खाट पर उठाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। कई बार समय पर इलाज न मिलने से मौतें भी हो चुकी हैं।
इस पर बाबूलाल मरांडी ने गांव की सड़क समस्या को गंभीरता से लिया और आश्वस्त किया कि वे जल्द ही इस गांव तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराएंगे, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिल सके।
अपने दौरे के दौरान मरांडी ने कटकोको गांव के महिला-पुरुषों एवं कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और क्षेत्र की समग्र स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा जनता के दुख-दर्द में साथ रही है और आगे भी रहेगी।