
मोक्ष सप्तमी पर्व पर मधुबन में 30 हजार श्रद्धालुओं का होगा महाजुटान
श्री दिगंबर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट ने की निर्बाध बिजली की मांग
डीजे न्यूज,पीरटांड़ (गिरिडीह) : मधुबन स्थित श्री सम्मेद शिखर में आगामी 31 जुलाई को आयोजित होने वाले मोक्ष सप्तमी महोत्सव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच बिजली आपूर्ति की बदहाल व्यवस्था को देखते हुए श्री दिगंबर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट के प्रबंधक संजीव जैन ने जिले के उच्च अधिकारियों एवं बिजली विभाग के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर पर्व के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है।
जैन ने पत्र में उल्लेख किया है कि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक श्री पाश्र्वनाथ भगवान के निर्वाण दिवस को मोक्ष सप्तमी अथवा श्रावण सुदी सप्तमी के रूप में मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर देश-विदेश से 20 से 30 हजार तक श्रद्धालु मधुबन पहुंचते हैं। साथ ही वर्तमान में 200 से अधिक जैन साधु-साध्वियों का चातुर्मास भी यहाँ चल रहा है, जिससे धार्मिक गतिविधियाँ चरम पर हैं। उन्होंने बताया कि मधुबन में 30 से 35 धार्मिक एवं सेवा संस्थाएं यात्रियों की सेवा में कार्यरत हैं। यात्री यहाँ ठहरते हैं और पर्वत की वंदना करते हैं। लेकिन बिजली की अनियमितता से संस्थाओं और श्रद्धालुओं को काफी कठिनाई हो रही है। वर्तमान में दिनभर में मात्र 6 घंटे बिजली आपूर्ति हो पा रही है, जिससे संस्थाएं जनरेटर पर निर्भर हैं, जो न केवल खर्चीला है बल्कि अन्य समस्याओं को भी जन्म देता है। जैन ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस विशेष धार्मिक अवसर पर बिजली विभाग पूरी सजगता से कार्य करे और पूरे पर्व अवधि में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और यह महोत्सव गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
स्थानीय व्यापारियों, संस्थाओं और श्रद्धालु समुदाय ने भी ट्रस्ट की इस मांग का समर्थन करते हुए प्रशासन से समुचित बिजली, जल और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है।