
शिक्षकों के एमएसीपी पर शीघ्र होगी कार्रवाई : मंत्री
शिक्षा मंत्री ने शिक्षक अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ को दिया आश्वासन
डीजे न्यूज, जमशेदपुर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई पूर्वी सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को वरीय शिक्षक नेता सुनील जी के नेतृत्व में राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से उनके जमशेदपुर स्थित आवास पर मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के शिक्षकों को एमएसीपी योजना का लाभ देने की मांग करते हुए एक मांग पत्र सौंपा। साथ ही मंत्री को यह भी याद दिलाया गया कि पूर्व में कई बार उन्होंने इस मुद्दे पर आश्वासन दिया है, किन्तु अब तक इस पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। संघ ने एमएसीपी से संबंधित संचिका का निर्माण कर शीघ्र उसे गतिमान करने की मांग की। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि यह मामला उनके संज्ञान में है और उस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने अगस्त महीने में घाटशिला में आयोजित जिला स्तरीय सेमिनार में मंत्री को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता भी दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।