पदाधिकारियों की गैरहाजिरी से पंचायत समिति की बैठक स्थगित, सदस्यों में नाराजगी

Advertisements

पदाधिकारियों की गैरहाजिरी से पंचायत समिति की बैठक स्थगित, सदस्यों में नाराजगी

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को प्रस्तावित पंचायत समिति की मासिक बैठक बिना किसी औपचारिक निर्णय के स्थगित कर दी गई। बैठक के रद्द होने से पंचायत समिति सदस्यों में तीव्र रोष देखा गया।

बैठक में शामिल हुए सदस्यों ने बताया कि निर्धारित समय पर बैठक शुरू नहीं हो सकी क्योंकि न तो आवश्यक कोरम पूरा हुआ, और न ही कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित हुए। परिणामस्वरूप बैठक स्थगित कर दी गई।

बैठक स्थगन पर नाराजगी जताते हुए समिति सदस्यों ने कहा कि हर माह बैठक की तारीख पहले से तय होती है, इसके बावजूद पदाधिकारियों की अनुपस्थिति प्रशासनिक लापरवाही और असंवेदनशीलता को दर्शाती है। यह रवैया जनप्रतिनिधियों और जनता के साथ अनादर जैसा है। उन्होंने मांग की कि गैरहाजिर पदाधिकारियों से जवाब-तलब किया जाए और भविष्य में बैठकें समयबद्ध व प्रभावी ढंग से कराई जाएं, ताकि पंचायत स्तर की योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बाधित न हो। स्थानीय प्रशासन की ओर से बैठक स्थगित किए जाने पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। बैठक में प्रमुख सविता टुडू, उप प्रमुख महेंद्र महतो, केशव पाठक, जोगेंद्र तिवारी, सुशील टुडू, भवानी देवी सहित कई पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने एक स्वर में इस लापरवाही की निंदा की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top