शिक्षकोंं की मांगों पर सीएम से वार्ता कराएंगे मंत्री बन्ना गुप्ता, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ को दिया आश्वासन

0

डीजे न्यूज, जमशेदपुर :

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का प्रतिनिधिमंडल शिक्षक नेता सुनील कुमार के नेतृत्व में रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से राज्य सरकार के कर्मियों व शिक्षकों के लिए पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने, संघ की 4 सूत्री मांग एमएसीपी को लागू करना, छठे वेतनमान की विसंगति को दूर करना (उत्क्रमित वेतनमान) , अंतर जिला स्थानांतरण की कठिनाइयों को समाप्त करने एवं अत्यधिक लिपिकीय एवं गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय वार्ता कराने के लिए पहल करने की मांग की। इस संबंध में मंत्री को एक ज्ञापन देकर वार्ता भी की। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में शिक्षक संघ को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार के कर्मचारियों /शिक्षकों को दस लाख की पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा तथा गंभीर स्थिति में राज्य कर्मियों को एयर एंबुलेंस की सुविधा का भी प्रावधान पारिवारिक स्वास्थ्य बीमा में करते हुए इस वर्ष राज्य कर्मियों को इसका तोहफा दिया जाएगा।

साथ ही संघ के 4 सूत्री मांगों पर मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय वार्ता कराई जाएगी।

 

संघ के प्रतिनिधिमंडल में वरीय शिक्षक नेता सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष शिवशंकर पोलाई, जिला महासचिव सरोज कुमार लेंका, संजय कुमार, सनत कुमार भौमिक, ओमप्रकाश सिंह, माधिया सोरेन, अनिल प्रसाद, कमलेश्वर कुमार, संजीव नामता, सुब्रतो कुमार मल्लिक, देवाशीष सोरेन, रंजीत घोष, अजंबर सिंह सरदार, भूरका बयार बेसरा, गोपीनाथ हांसदा, आशुतोष कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *