
ई-विद्यावाहिनी में तकनीकी गड़बड़ी से शिक्षकों की उपस्थिति बाधित, वेतन भुगतान पर नहीं पड़ेगा असर
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल को जिला शिक्षा अधीक्षक ने दिया आश्वासन
डीजे न्यूज, धनबाद : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, धनबाद के प्रतिनिधिमंडल ने आज महासचिव सियाराम प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक, धनबाद से मुलाकात कर शिक्षकों की ई-विद्यावाहिनी पोर्टल से जुड़ी समस्याओं को लेकर वार्ता की। मुख्य मुद्दा बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज न हो पाने को लेकर था, जिससे शिक्षकों में वेतन भुगतान को लेकर चिंता बनी हुई थी।
महासचिव सिंह ने बताया कि ई-विद्यावाहिनी पोर्टल में हाल में हुए अपग्रेडेशन के कारण शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज नहीं हो पा रही है, जिससे पोर्टल पर उनकी दैनिक उपस्थिति रिकॉर्ड नहीं हो रही है। इस तकनीकी खामी को लेकर शिक्षकों में असमंजस की स्थिति है।
राज्य स्तरीय समस्या, वेतन में नहीं होगी बाधा : प्रशासन
इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि यह समस्या राज्य स्तरीय तकनीकी गड़बड़ी है और जब तक यह दुरुस्त नहीं होती, तब तक बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर वेतन रोकने जैसी कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। सभी शिक्षकों का वेतन नियमित रूप से भुगतान किया जाएगा। वार्ता में महासचिव के साथ उपाध्यक्ष रामलखन कुमार, संयुक्त सचिव दिनेश राम व राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, और उप-कोषाध्यक्ष राजू प्रसाद साव भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संघ लगातार सतर्क और सक्रिय है। संघ ने प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि तकनीकी समस्या का समाधान शीघ्र किया जाए ताकि उपस्थिति संबंधित असमंजस समाप्त हो और शैक्षणिक कार्य भी व्यवस्थित रूप से चल सके।