पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा जिले के 25 केन्द्रों में

0

डीजे न्यूज, धनबाद  : रविवार, 30 अप्रैल 2023, को आयोजित होने वाली पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों में गश्ती दल सह स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, डीएवी कोयला नगर, सरस्वती विद्या मंदिर भूली, धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम गोविंदपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर, सेंट जेवियर्स नवाडीह, प्लस टू हाई स्कूल गोविंदपुर, धनबाद प्राणजीवन अकादमी, बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद, गुरु नानक कॉलेज भूदा, गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बैंक मोड़, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल दरी मोहल्ला धनबाद, खालसा हाई स्कूल बैंक मोड़, अभय सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल धनबाद, एहसान आलम मेमोरियल इंटर कॉलेज वासेपुर, सैंट एंथोनी हाई स्कूल हिल कॉलोनी, आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन भूली, मिल्लत हाई स्कूल वासेपुर, एसएसएलएनटी हाई स्कूल टेलिफोन एक्सचेंज रोड, बीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल कम्बाइंड बिल्डिंग परिसर, दून पब्लिक स्कूल कोयला नगर, हाई स्कूल भूली, प्लस टू जिला स्कूल बाबुडीह में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की आएगी।

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *