
शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक से मिला
डीजे न्यूज, धनबाद:
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार से भेंट किया। प्रतिनिधिमंडल ने ई विद्या वाहिनी पोर्टल से उपस्थिति नहीं बनाने के संदर्भ में बातचीत की। ई विद्यावाहिनी पर अपग्रेडेशन के कारण शिक्षकों के बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं बन पा रही है । जिला शिक्षा अधीक्षक ने शिक्षक प्रतिनिधि को आश्वासन कि यह राज्य स्तरीय समस्या है इसलिए वेतन भुगतान में किसी प्रकार की बायोमेट्रिक उपस्थिति से संबंधित समस्या नहीं आएगी और शिक्षकों का मासिक वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा ।
साथ ही विभिन्न ग्रेडों में लंबित प्रोन्नति पर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया l
मौके पर संघ के महासचिव सियाराम प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष रामलखन कुमार , संयुक्त सचिव दिनेश राम, राजीव कुमार , कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, उप कोषाध्यक्ष राजू प्रसाद साव उपस्थित थे ।