जनहित के मुद्दों पर कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं: विधायक राज,  विधायक ने पीबी एरिया के जीएम को क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने को कहा 

Advertisements

जनहित के मुद्दों पर कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं: विधायक राज,

विधायक ने पीबी एरिया के जीएम को क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने को कहा

डीजे न्यूज, धनबाद:

विधायक राज सिन्हा ने शनिवार को बीसीसीएल के पीबी क्षेत्र के महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार मित्तल से वार्ता की। विधायक ने जलापूर्ति, सड़क मरम्मत, विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता, धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण तथा स्थानीय निवासियों के नियोजन से संबंधित मुद्दों को उठाते हुए निराकरण करने का आग्रह किया। महाप्रबंधक तथा उपमहाप्रबंधक आरके शर्मा ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए सभी बिंदुओं पर यथासंभव त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

प्रमुख मांगें

जल आपूर्ति व्यवस्था का सुधार,

पुटकी पीट से श्रीनगर कॉलोनी तक पाइपलाइन के माध्यम से पीट वाटर की आपूर्ति। साथ ही ऊपर धौड़ा जल संचिका में भी 6/4 इंच पाइप से जलापूर्ति की व्यवस्था।

आवासीय कॉलोनियों का पुनरुद्धार

पुटकी ए टाइप श्रमिक कॉलोनी, श्रीनगर कॉलोनी एवं दुर्गा मंदिर स्टाफ कॉलोनी के जर्जर आवासों और शौचालयों की मरम्मत, साथ ही नालियों की नियमित सफाई।

धार्मिक स्थलों का संरक्षण व सौंदर्यीकरण

10/12 पीट के पास स्थित बजरंगबली मंदिर और बरारी कोल प्लांट के समीप स्थित शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण।

विद्युत व्यवस्था में सुधार

बरारी कोल प्लांट के ट्रांसफार्मर रूम में वर्षों से खराब पड़े स्विच को तत्काल बदला जाए ताकि निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

स्थानीय विकास कार्य

केंदुआ डी हिंदी भवन के निकट दुर्गा मंदिर की चारदीवारी और नाली निर्माण, साथ ही पुटकी प्रेम नगर के समीप स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण सीएसआर मद से कराने।

नियोजन एवं पेंशन संबंधित प्रकरण

दिवंगत कर्मचारी गंगिया देवी की आश्रिता पुत्रवधू सोनी देवी के नियोजन से संबंधित संचिका को कोयलानगर मुख्यालय शीघ्र भेजा जाए। सेवानिवृत्त कर्मचारी रामकृपाल कुर्मी की ग्रेच्युटी राशि का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित किया जाए।

विधायक ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर कोई भी कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी। धनबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। जनता की सेवा ही हमारा संकल्प है।

वार्ता में हीरालाल पासी, महेंद्र प्रसाद, राहुल बनर्जी, मनोज पासवान, राजेश गुप्ता, परमेश्वर महतो, रंजय सिंह, सदानंद बर्नवाल, शिवनंदन पासवान एवं उदय कुमार यादव सम्मिलित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top